सिडान ऑक्टेविया का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, दोनों इंजन में उपलब्ध

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 मार्च 2019, 3:36 PM (IST)

स्कोडा इंडिया ने पॉपुलर सिडान ऑक्टेविया का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है। यह एंट्री-लेवल बेस मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसके डीजल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। पिछले साल लॉन्च हुए स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन की जैसे इसे भी एक्सक्लूजिव तौर पर स्कोडा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है जो अपनी पुरानी स्कोडा से इस कार में अपग्रेड होना चाहते हैं।

फिलहाल यह कार सिर्फ एक रंग कैंडी व्हाइट में अवलेबल है। इसमें क्वाड्रा हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएलएस, 16-इंच के वेलोरम अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर कूप जैसी रूफलाइन के साथ कार के साइड में पैनी टोर्नाडो लाइंस दी गई हैं जो इसमें चेंज लाते हैं। कार में समान एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं। 6.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो स्मार्टलिंक तकनीक पर काम करता है और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला है।

इसके अलावा टू-जोन क्लाइमेट्रॉनिक एसी दिया गया है। सुरक्षा के पहलु पर नजर डालें तो चार एअरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हाईड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, मोटर स्पीड रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। स्कोडा में 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर इंजन शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1.4-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दूसरी ओर, 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन 141 बीएचपी पावर के साथ 320 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। पेट्रोल वेरिएंट 16.7 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 21 किमी प्रति लीटर माइलेज देता है।