मिस टीन यूनिवर्स 2019 में हिस्सा लेंगी अपूर्वा ठाकुर, रह चुकी हैं टीन मिस इंडिया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 मार्च 2019, 1:57 PM (IST)

नई दिल्ली। मुंबई गर्ल अपूर्वा ठाकुर इस साल पनामा में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता 24 मार्च से आयोजित की जाएगी और इसके नतीजे 30 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

इस साल सौंदर्य प्रतियोगिता में 28 विभिन्न देशों की प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिसमें अर्जेटीना, अमेरिका, मैक्सिको और कोलंबिया आदि देश शामिल हैं।

पिछले साल दिसंबर में अपूर्वा ने 2018 में मिस टीन इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। इस इवेंट का आयोजन मिस जसमीत कौर ने नोएडा फिल्म सिटी में किया था।

मिस टीन यूनिवर्स इंडिया के आयोजन का श्रेय मिस टीन इंडिया ऑर्गनाइजेशन की जसमीत कौर को जाता है। उन्होंने ही इस इवेंट का कॉन्सेप्ट डिजाइन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपूर्वा मुंबई की निवासी हैं। वह इस समय फिलाडेल्फिया की थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्टेक्चर की पढ़ाई कर रही हैं।

अपूर्वा ने कहा, "मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। मैं इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हूं और वहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रही हूं। लाखों भारतीयों की शुभकामनाएं मुझे पनामा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित करेंगी।"

ये भी पढ़ें - आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास

गौरतलब है कि सृष्टि कौर को निकारागुआ में मानागुआ के रूबेन डारियो नेशनल थियेटर में मिस टीन यूनिवर्स 2017 का ताज पहनाया गया था। सृष्टि मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली भारतीय-एशियाई विजेता बनी थीं।

जसमीत कौर ने कहा, "अपूर्वा बहुत ही प्रतिभाशाली युवा लड़की है। मुझे विश्वास है कि मिस टीन सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतने के लिए जो खूबियां चाहिए, अपूर्वा में वह सब है। हमारी एक्सपटर्स की टीम ने अपूर्वा को काफी अच्छे ढंग से तैयारी कराई है।

अपूर्वा को हर चुनौती से पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मकता से मुकाबला करने के लिए तैयार किया है। वह सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगी।"

ये भी पढ़ें - दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं