टेक्नो ने भारत में लांच किया अपना पहला स्मार्टफोन, 8,599 रुपए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 मार्च 2019, 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली। हांगकांग की कंपनी-ट्रांजीशन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने भारत में अपना पहला 'कैमन आईस्काई 3' स्मार्टफोन लांच कर दिया। 'एंड्रोएड 9 पाई' से लैस स्मार्टफोन की कीमत 8,599 रुपये है। 'हाई ऑपरेटिंग सिस्टम (हाईओएस) 4.6' से लैस और 'एंड्रोएड पाई' पर आधारित 'ऑफलाइन स्पेसिफिक' स्मार्टफोन में 6.2 इंच की नोच्ड डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई), आठ मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है।

फोन में उपयोग किए गए ओएस में स्मार्ट पैनल जैसे फीचर्स के साथ मल्टीपल एप्स, सरल नेवीगेशन और डिजिटल फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

'ट्रांजिशन इंडिया' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरिजीत तलपात्रा ने कहा, "'कैमन आईस्काई 3' एआई क्षमता से लैस डिवाइस है जो ऐसे टैक-सेवी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अधिक तेज, अधिक स्मार्ट, हर प्रकार की रोशनी में सक्षम कैमरे, दमदार बैटरी और नवीनतम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन चाहते हैं।"

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एआई फेस अनलॉक फीचर और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ 'कैमन आईस्काई 3' को 100 दिनों की निशुल्क रिप्लेसमेंट तथा एक महीने की एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा है।