एलईडी ग्लास रैंप पर मॉडल्स ने प्रस्तुत किये फैशन के अपकमिंग ट्रेंड्स, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 मार्च 2019, 9:42 PM (IST)

जयपुर। एलईडी ग्लास रैंप पर समर पार्टी कलेक्शन को शोकेस करती मॉडल्स ने क्रिकेट के शुमार के साथ फैशन के रंग भी घोल दिए। इवेंट मैनेजर्स क्रिकेट लीग की ओर से सोमवार को आयोजित हुए इनॉग्रेशन सेरेमनी में क्रिकेट और फैशन का नायाब संगम देखने को मिला।

वैशाली नगर स्थित द रिसाला गार्डन में आयोजित हुए शो में फैशन डिज़ाइनर रिताक्षी सोनी, ब्यूटी एक्सपर्ट एकता देवतवाल और हीना बेला ने अपने समर पार्टी वियर, मेकओवर ट्रेंड्स और सेमी वेस्टर्न वियर कलेक्शन को प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एसोसिएशन ऑफ़ इवेंट एंटरप्रिन्योर के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरपर्सन ईएमसीएल राजेंद्र प्रसाद यादव, रीमा के प्रेजिडेंट मोहित सांड, एन.एस पब्लिसिटी से जे.डी. माहेश्वरी, सुनील शर्मा, तरुण शर्मा, ईएमसीएल के फाउंडर रवि यादव ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में ईएमसीएल के मेंटर और राजस्थान सरकार पूर्व रणजी प्लेयर संजीव ओहलन की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

अपकमिंग समर ट्रेंड्स और मेकओवर्स हुए शोकेस:-फैशन शो को तीन सीक्वेंस में किया गया। जिसमें मॉडल्स ने क्रिकेट के रोमांच के बीच रिताक्षी सोनी और हीना बेला के डिज़ाइनर गारमेंट्स शोकेस किये। फैशन शो के पहले राउंड में रिताक्षी सोनी ने अपने पार्टीवियर गाउन्स को प्रदर्शित किया।

वहीं सैकण्ड राउण्ड में मेकओवर एक्सपर्ट रवि और एकता देवतवाल ने ईयर 2019 के अपकमिंग मेकओवर ट्रेंड्स शोकेस किये। फाइनल राउण्ड में मॉडल्स के साथ ईएमसीएल की टीमों के कैप्टन्स ने डिज़ाइनर हीना बेला के डिज़ाइनर गारमेंट्स में रैम्प पर कैटवॉक की। इसी के साथ कार्यक्रम में सतरंगी रंग बिखेरते हुए डांस और म्यूज़िक परफॉरमेंस आयोजित हुए साथ ही खूबसूरत फायर वर्क्स ने लोगों को आकर्षित किया।

राजस्थान और दिल्ली की आठ टीमों के बीच होगा मैच:-
ईएमसीएल के फाउण्डर रवि यादव ने बताया कि 22 मार्च से सिरसी रोड स्थित संस्कार क्रिकेट अकादमी पर ईवेन्ट मैनेजर्स क्रिकेट लीग की शुरूआत होगी।

यह टूर्नामेंट 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें राजस्थान और दिल्ली से इवेंट और एंटरटेनमेन्ट सेक्टर की 8 टीमों के बीच ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए मैदान में भिड़न्त होगी।

वहीं इस साल ईएमसीएल रीलोडेड के साथ बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी होगा। जो कि 25 मार्च से 29 मार्च तक प्ले स्पेस में आयोजित किया जायेगा ।

इनमें जयपुर कॉट्योर शो, राजस्थान एंकर एसोसिएशन, दिल्ली इवेंट चैलेंजर्स, इवेंट योद्धाज एंटरटेनमेंट, बढ़ाया टेंट हाउस, इवेंटथोन, शर्मा पब्लिसिटी, एयरस्काई भाग ले रही है।

इसी के साथ बॉक्स क्रिकेट में इन आठ टीम्स के अलावा चार टीम्स और मुकाबला करेगी। जिनमें थिंक सोल्युशन, बीरप, माइस ग्लोबल और अनपूर्णा इवेंट्स शामिल है।