अलविदा पर्रिकर : राष्ट्रपति कोविंद, अमित शाह, राहुल गांधी, 'आप' ने दी ट्रीब्यूट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 मार्च 2019, 10:43 PM (IST)

नई दिल्ली। सादगी और मनोहर व्यक्तित्व के लिए चर्चित रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम नेताओं और हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।

अखंडता और समर्पण के प्रतीक थे : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने पर्रिकर को याद करते हुए लिखा, 'मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में वह अखंडता और समर्पण के प्रतीक थे। गोवा और देश के लोगों के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।'

देश ने एक सच्चा देशभक्त खोया : भाजपाध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी चीफ अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने उनके निधन से एक सच्चा देशभक्त खोया है, जिन्होंने देश और विचारधारा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। लोगों और अपने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा।' शाह ने ट्वीट किया, 'पूरी बीजेपी पर्रिकर जी के परिवार के साथ है। करोड़ों बीजेपी वर्कर और गोवा के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस गहरे दुख को सहन करने के लिए ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। ओम शांति ओम।'

पूरी जीवटता के साथ किया संघर्ष : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्रिकर के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'गोवा के सीएम के निधन से बेहद दुखी हूं। वह बीते एक साल से बीमारी से पूरी जीवटता के साथ संघर्ष कर रहे थे। पार्टी लाइन से ऊपर वह सम्मानित नेता थे और गोवा के सबसे चहेते बेटे थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'

सादगी और विनम्रता के प्रतीक : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। राजनीति में सादगी और विनम्रता के प्रतीक रहे पर्रिकर अब हमारे साथ नहीं है। भगवान उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति और दुख को सहने की ताकत प्रदान करे।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे