जननायक जनता पार्टी व्यापारिओं की हितकारी नीतियां बनाएगी: सुरेश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 मार्च 2019, 10:30 PM (IST)

कैथल। अनाज मंडी में जननायक जनता पार्टी के व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल ने व्यापारिओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारिओं की हितकारी नीतियां बना जाएंगी।

मित्तल ने कहा कि शनिवार को प्रदेश का व्यापारी सरकार की व्यापार-विरोधी नीतियों व अफसरसाही से बहुत दुखी है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादे किए थे सत्ता में आने के बाद उनके बिल्कुल उल्ट काम कर रही है। मित्तल ने कहा की नोटबंदी ने पहले ही सारे व्यापार की कमर तोड़ केर रख दी थी, उसके बाद आयकर रिटर्न मे बदलाव लाकर व जीएसटी लगाकर व्यापार को बिल्कुल ही बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है।

मित्तल ने कहा कि दुश्यंत चौटाला केमुख्यमंत्री बनने पर अफसरसाही पर लगाम लगाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष रणदीप कौल, विनोद सिंगला, अशोक बंसल, सत्यनारायण मित्तल, संजय मित्तल, प्रदीप कवात्रा, धर्मवीर गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, रामू सेठ, चंदरभान देओरा, दर्पण मित्तल, शुभम मित्तल, रमेश कवात्रा, बलराज नौच, जसमेर ढांडा, राजेश राणा, विक्रम मीओली, अंजू जागलान भी उपस्थित थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे