गोवा में कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को लिखा खत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 मार्च 2019, 7:10 PM (IST)

पणजी। गोवा में एक बार फिर से राजनीति गर्मा गई है। गोवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चल रही बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है। गोवा में कांग्रेस ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कहा है कि हम राज्य में विधायकों की संख्या के मामले में सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमें सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।

राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखी चिट्ठी में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने लिखा है, ‘गोवा की सरकार अल्पमत में है और कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।’ यही नहीं कांग्रेस ने लिखा कि अगर गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया जाता है तो यह अवैध होगा और इसे चुनौती दी जाएगी।

राज्य में पार्टियों की स्थिति...

कुल विधानसभा सीट-40
बीजेपी : 13
कांग्रेस : 17
महाराष्ट्रवादती गोमंतक पार्टी
निर्दलीय : 3
गोवा फॉरवर्ड पार्टी : 3
एनसीपी : 1

बता दें कि गोवा में कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर महीने में भी सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उधर, बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बिगडऩे वाली रिपोट्र्स को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे