हिप्र विश्वविद्यालय में जल्द भरेगा 800 पदः प्रो. सिकंदर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 मार्च 2019, 5:56 PM (IST)

हमीरपुर। हिप्र विश्वविद्यालय शिमला में जल्द ही 800 नए पद भरे जाएंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए हिप्र विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2019 में सभी संकायों के पाठ्यक्रम को अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिप्र विश्वविद्यालय में संचालित यूआईआईटी के तहत 6 नए विभाग खुलेंगे जिनमें से 3 विभाग सिविल, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जून 2019 से ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय से स्वयं उन्होंने स्नात्तक की शिक्षा पूरी की वहां इस भूमिका में आना गौरवांवित करता है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में एमएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री शुरू करने की मांग आई है। उनका प्रयास रहेगा कि हमीरपुर महाविद्यालय के लिए इससे और अधिक कर सकें। उन्होंने कहा कि हिप्र विश्वविद्यालय में 23 राज्यों से छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इस विश्वविद्यालय की विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान है।

उन्होंने बताया कि हिप्र विश्वविद्यालय में सकारात्मक माहौल का निर्माण हुआ है। छात्रहित से जुड़े मुद्दों, अधोसंरचना विकास और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इससे पूर्व प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्बाल ने प्रो. सिकंदर कुमार का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्रों की अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का विवरण रखा। महाविद्यालय परिवार की ओर से डा. जम्बाल ने प्रो. सिकंदर कुमार को स्मृतिचिंह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पुरस्कार से नवाज गए छात्र

अकादमिक

पीसी महाजन स्मारक छात्रवृत्ति के रूप में ज्योति शर्मा, अनुज कुमार व कनिका शर्मा को प्रदान की गई। कैप्टन कृष्ण चंद स्मारक छात्रवृत्ति वाणिज्य की छात्रा दीक्षा शर्मा को दी गई। शिवाली शर्मा, शिवानी ठाकुर, पंकज शर्मा, पूनम कुमारी, सविता, वीरेंद्र कुमार, कविता शर्मा, शिवानी, अमित ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, पूजा शर्मा, शालू शर्मा, मोनिका देवी, सविता, निधि, चंदन ठाकुर, आशिश पटियाल, आंचल शर्मा, अंकिता ठाकुर, नैंसी शर्मा, रजत पराशर, सुधांशू, पंकज कुमार को श्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खेल
62 वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता , जूडो, में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शिल्पा शर्मा को पुरस्कृत किया गया। स्वाति शर्मा, मनु कुमारी, पूजा, कविता, कृष्ण कुमार, विशाल, आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा, राजीव, राहुल ठकुर, सुमित कुमार, अभिषेक ठाकुर, रोहित ठाकुर, अविकास, एशले, अमन देव, रजत, हिमांशु, सचिन ठाकुर, अल्का ठाकुर, प्रिया ठाकुर को विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृति व सामाजिक गतिविधियां

वेस्टर्न सोलो सांग व फॉक आर्केस्ट्रा के लिए ऋषभ कालिया, मिततल, अक्षय कुमार, अरविंद्र, आशिष मोहन, राहुल, साहिल, मुकुल डोगरा, सपना देवी, व कंचन को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भग लेने के लिए आशिष, थल सेना कैंप के लिए अवनिश परमार, बैस्ट कैडेट के लिए मनोज कुमार, बैस्ट कैडेट के लिए प्रिया, ममता व भारती कंवर को सम्मानित किया गया। रैड रिब्बन क्लब से अवंतिका, मनोज, एनएसएस के बैस्ट वालंटियर के लिए दीपक शर्मा व आशा चौहान, शिवनी पठानिया, दीपक चौहान, आशा चौहान को पुरस्कृत किया गया।

रोवर व रेंजर्स से रोवर लीडर जितेंद्र कुमार, रेंजर लीडर ताशी, बेस्ट रोवर रितुल, बेस्ट रेंजर अवंतिका और दीक्षित कुमार, प्रिया, अनिल कुमार, अजय कुमार, महक व साहिल को सम्मानित किया गया। कन्या छात्रावास से बैस्ट प्रॉक्टर दीप्ती,फलोर कैप्टन शिवानी पठानिया, मधु बाला और अंकिता चंदेल को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत समर इंटरशिप के लिए 15 छात्र-छात्राओं, केंद्रीय छात्रसंघ के पदाधिकारियों व कालेज पत्रिका के संपादकों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर उप प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, हमीरपुर नगर परिषद् की अध्यक्षा सुलोचना देवी, पीटीए प्रधान राजगोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सलाहकार होशियार सिंह, ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव राज पटियाल, मुख्य सलाहकार कर्नल एडी शर्मा, प्रो. पीसी पटियाल, प्रो. जेपी अग्निहोत्री, प्रो. जोगेंद्र सिंह चौहान, डा. केएल वर्मा, डा. मधुर स्वर मिश्रा सहित शैक्षिक, गैर शैक्षिक कर्मचारी वर्ग और छात्र समुदाय उपस्थित रहा।