जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 मार्च 2019, 3:51 PM (IST)

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होते ही जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने चुनाव अभियान की तैयारियों की शुरूआत कर दी है। कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 18 मार्च को जाट धर्मशाला में बुलाई गई है। दोपहर बाद 3 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सांसद दुष्यंत चौटाला करेंगे।

चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसद ने वीरवार को नलवा विधानसभा के जहां 17 गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया वहीं देर सायं हिसार शहर में भी कई स्थानों पर जाकर बैठकें की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने आर्य नगर तथा हकृवि के गेट नंबर 4 के सामने हुई नुक्कड़ सभा में कहा कि साढ़े चार वर्ष तक हिसार वासियों की तो छोड़ो, हिसार शहर की शक्ल न देखने वाले अब अपना रूप बदल कर आप लोगों के बीच में आपको बरगलाने आयेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उन बहुरूपियों के झूठे सब्जबाग में नहीं आकर पहले की तरह जननायक जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर हिसार को एक नए मुकाम तक पहुंचाने के जनता के सपने को साकार करें। सांसद दुष्यंत चौटाला ने भरी जनसभा में विरोधियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि मैंने पांच साल में बतौर सांसद जितना काम हिसार लोकसभा में किया है। इससे पहले किसी भी अन्य सांसद ने उसका 10 प्रतिशत भी नहीं किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि शायद ही कोई ऐसा दिन हो। जब लोकसभा में हिसार का नाम न गूंजा हो। आपके सहयोग, प्यार एवं आशीर्वाद सेे हर रोज हिसार लोकसभा एवं प्रदेश की समस्याओं को लोकसभा में उठाता रहा हूं।

इस मौके पर जिला प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी, तरूण जैन, बागवीर बैनिवाल, प्रहलाद सैनी, कृष्णा भाटी, छोटूराम प्रधान, पार्षद विनोद ढांडा, राजमल काजल, महावीर खर्ब, राजेंद्र चुटानी, होशियार सिंह सिंघरान, सहदेव सिहाग, राजेंद्र भ्याण, सुरेंद्र कौर खर्ब, मोहित अरोड़ा, एडवोकेट वेद बशीर, सुरेंद्र मेहता, बलवंत श्योराण, सोमवीर श्योराण, शगुन भारद्वाज, अनूप धनखड़ सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।