'पिक्सल 4 XL' में आ सकते हैं 2 रियर कैमरे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 मार्च 2019, 3:44 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। पिछले पिक्सल फोन्स के विपरीत नए 'पिक्सल एक्सएल' मॉडल में दो कैमरे आ सकते हैं और यह बिल्कुल नई डिजाइन में आ सकता है। 'स्लेशलीक्स' पर जारी हुईं इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार, एक ड्रॉइंग में 'पिक्सल 4 एक्सएल' में ड्यूअल रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिखाया गया और सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' जैसी ओवल होल-पंच डिस्प्ले दी गई है।

सीएनईटी ने बताया, "ड्रॉइंग में फोन के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिखाया। इससे संकेत मिल रहे हैं कि अगले पिक्सल फोन में सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' की तरह 'इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर' हो सकता है।"

गूगल ने इसकी तस्वीर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फोन के पीछे सबसे मजेदार फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी होना है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इसका मतलब या तो इसमें 'अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर' होगा या जो 'पिक्लस 4' के पॉवर बटन में बनाया गया है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे