मेक इन इंडिया : सेना को मिलेगी नई ताकत,10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदेगी सरकार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 मार्च 2019, 7:31 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेना को नई ताकत देने के लिए 10 लाख मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड खरीदने की योजना बनाई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रस्ताव को 'मेक इन इंडिया' के तहत पूरा किया जाएगा।

500 करोड़ का प्रस्ताव
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में इसी हफ्ते हुई एक हाईलेवल बैठक में भारतीय कंपनी से 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। यह प्रस्ताव 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। इससे भारतीय सेना को नई ताकत मिलेगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है।

700 करोड़ की 75000 राइफलें अमरीकी कंपनी से
इससे पहले केंद्र सरकार आधुनिक राइफलें खरीदने के लिए दो अहम अनुबंध भी कर चुकी है। जिसमें एक अमेरिकी कंपनी से 700 करोड़ रुपये में लगभग 75,000 एसआईजी साउर असॉल्ट राइफलें खरीदी जानी हैं। इसके अलावा भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम में लगभग 7.5 लाख आधुनिक राइफलों का निर्माण किया जाएगा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीती 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे