हाईअलर्ट पर न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च में फायरिंग के बाद अब ऑकलैंड में विस्फोट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 मार्च 2019, 3:30 PM (IST)

ऑकलैंड। शुक्रवार सुबह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 40 लोगों की हत्या कर दी। इसी बीच खबर आ रही है कि ऑकलैंड में भी 2 विस्फोट हुए हैं। एक विशेष पुलिस खोज समूह ने सेंट्रल ऑकलैंड की गली में एक संदिग्ध बैग की रिपोर्ट के बाद दो 'नियंत्रित विस्फोट' किए हैं। नारंगी पट्टियों वाला एक काला बैग सड़क किनारे मिलने के बाद आर्म्ड पुलिस ने गॉलवे स्ट्रीट के दोनों प्रवेश स्थलों को सील कर दिया।

यह जगह ब्रिटमॉर्ट ट्रेन स्टेशन के पास है। पुलिस ने रोबोट की सहायता से बैग के पास विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया।

मृतकों की पुष्टि प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने की। उन्होंने कहा कि घटना में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस गोलीबारी में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला था।

जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहीं पर मौजूद थी। मस्जिद में सक्रिय बंदूकधारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ मस्जिद से सकुशल बाहर निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया।

इस घटना को लेकर खेल पत्रकार मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया है। इस्लाम ने लिखा, 'बांग्लादेश की टीम हेगले पार्क के पास एक मस्जिद से बाहर निकल गई जहां सक्रिय बंदूकधारी मौजूद थे। वह हेगले पार्क से ओवल की तरफ बाहर निकले।' न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि हमलावर अब भी सक्रिय हैं। इसी बीच क्राइस्टचर्च की दूसरी मस्जिद में भी फायरिंग शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे