तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसको कितनी सीटें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 मार्च 2019, 2:41 PM (IST)

नई दिल्ली। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कांग्रेस तमिलनाडु में कुल 10 सीटों पर चुनाव लडऩे जा रही है। वहीं डीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों ने सीटों का नाम भी साझा कर लिया है। तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं, बाकी 9 सीटें अन्य साथियों को बांटी जाएगी।

दूसरी ओर, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत करेगा। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें देश के कई एयरपोर्ट और पेट्रोल पंपों पर दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। आरपीएन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे