चीन से व्यापार सौदे को लेकर ट्रंप मायूस : पूर्व आर्थिक सलाहकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 10:21 PM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ व्यापारिक सौदे को लेकर मायूस हैं और संरक्षणवादी सलाहकारों द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है। यह बात ट्रंप के पूर्व शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन ने कही।

पब्लिक रेडियो शो एंड पॉडकास्ट फ्रीकोनोमिक्स को दिए एक साक्षात्कार में गोल्डमैन सैक्स के पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को जीत की आवश्यकता है और वह चीन के साथ सौदे से स्टॉक बाजार को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद करते हैं, जहां पिछले साल से अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।

कोहन (58) ने 14 महीने तक ट्रंप प्रशासन में बतौर राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक सेवा प्रदान की। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति के बुधवार को व्हाइट हाउस में दिए गए उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजिंग के साथ सौदे को लेकर वह जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा संभावना बनी रहती है कि वार्ता विफल हो सकती है।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में सौदे पर हस्ताक्षर के लिए शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की उत्सुकता जाहिर की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे