मोइली का बड़ा बयान, कहा-'हम नहीं चाहते UP में SP-BSP गठबंधन हारे'

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 7:51 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि आने वाली लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन चुनाव हारे और वह कुछ हिस्सों में ‘गठबंधन’ के साथ तालमेल कर सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया जब एसपी-बीएसपी ने उसे सिर्फ दो सीटों की पेशकश की। चुनावी दृष्टि से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘‘कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के लिये दो सीटों की पेशकश को हम स्वीकार नहीं कर सकते। इसलिये हम उम्मीदवार उतार रहे हैं।’’

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीदवार उतारने के दौरान गठबंधन के बिना भी सीटों का तालमेल हो सकता है। आप उस रुझान को देखेंगे। बीजेपी को हराने में हमारे साथ-साथ उनकी भी दिलचस्पी है. तालमेल हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि हमारे (एसपी-बीएसपी-आरएलडी) ‘गठबंधन’ के लोग हारें. कांग्रेस, बीएसपी और एसपी के बीच उस तरह का तालमेल होगा।’’ यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में जहां उनकी पार्टी मजबूत नहीं है, वहां क्या कांग्रेस एसपी-बीएसपी-रालोद गठबंधन का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, चुनाव के दौरान यह तालमेल होगा।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे