लोकसभा 2019: मायावती ने बनाई रणनीति, गठबंधन जल्द करेगा संयुक्त रैली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 7:28 PM (IST)

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका खींचा। बैठक में जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष व प्रभारी शामिल हुए। बैठक में सपा-बसपा व रालोद की संयुक्त रैलियां कराए जाने की योजना बनी। हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा आज नहीं होगी।

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रत्याशियों का एलान एक-दो दिन में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में शामिल नहीं है। कांग्रेस को वोट करना अपना वोट बर्बाद करने जैसा है।

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि व सपा-बसपा लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त रैलियां करेंगे। इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार शाम बसपा सुप्रीमो से मुलाकात कर प्रदेश के सियासी हालात पर चर्चा की। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए संयुक्त रैलियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे