मुख्यमंत्री ने किया जयपुर वुमेन्स कार रैली के पोस्टर का विमोचन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 7:13 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च को होने वाली जयपुर वुमेन्स कार रैली के पोस्टर का विमोचन किया । उन्होंने कार रैली के लिए सभी को शुभकामना दी।यह कार रैली रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन रोटरी डिस्ट्रिक्ट -3054 की तरफ से आयोजित हो रही है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुधीर जैन , जे के जैन, राजेश गंगवाल, एम एल सोनी, संगीता गोधा , मंजू जैन , डॉक्टर नपुर कासलीवाल, सारिका जैन आदि रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित थे।

रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष सुधीर जैन और वुमेन्स कार रैली के चीफ कॉर्डिनेटर अशोक जैन कोटलर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस रैली में लगभग 600 महिलाएं हिस्सा ले रही है। यह रैली सुबह 7:30 बजे जवाहर सर्किल से शुरू होकर ग्रैंड वैली, अल्बर्ट हॉल, न्यू गेट, जौहरी बाजार, हवामहल, सुभाष चौक, जलमहल, आमेर फोर्ट और कुंडा मोड़ होते हुए दिल्ली बाइपास पहुंचेगी। इस कार रैली की थीम ‘मां तुझे सलाम’ रहेगी। इसमें देशभक्ति के साथ वुमनहुड को सेलिब्रेट किया जाएगा।


इस रैली का प्लैग ऑफ साउथ वेस्टन कमांड की रीजन प्रेसीडेंट मेरिन मैथ्सन करेगी। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक दीया कुमारी, विशिष्ट अतिथि अनिला कोठारी, रूक्ष्मणि देवी, समाजसेविका बिन्दु सोगानी, विजया गुप्ता, राखी गुप्ता, सुनील काला, आईएएस सुषमा अरोड़ा, आईआरएस रोली अग्रवाल, किरण पोद्दार, नीरू मेहता, अर्चना माहेश्वरी और प्रज्ञा सेठिया होगी।

आपको यह भी बता दे कि खास खबर डॉट कॉम इस रैली का डिजीटल मीडिया पार्टनर है।


क्लब के सेक्रेटरी दिनेश बज और रैली के को-कार्डिनेटर नीरज गंगवाल ने बताया कि इस रैली में फिक्की लो, फोर्टी वुमन विंग, रितु कुमार क्रिएशन्स , रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर क्लब, जय क्लब, जैन सोशल ग्रुप्स नॉर्दन्स रीजन, एसएमएस के डॉक्टर्स एसोसिएशन, JECRC University, जयपुर व्यापार महासंघ, ICG कॉलेज, स्वर संगम, नव भारत मेमोरियल फाउंडेशन, EROS ग्रुप, बियानी गर्ल्स कॉलेज, सुरमयी क्लब, शक्ति वमून क्लब, सीए एसोसिएशन ऑफ वुमन आंत्रप्रिन्योर्स,समेत कई क्लब और ऑर्गेनाइजेशंस की महिलाएं शामिल होंगी। इस रैली के दौरान वुमन राइडर्स देशभक्ति का मेसैज देंगी। इसके अलावा बेस्ट थीम स्लोगन कार, बेस्ट डेकोरेटिड कार, बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेंट ऑन थीम जैसी कई कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और विनर्स को ट्रॉफी दिए जाएंगे।

इस रैली के लिए पंजीकरण शुल्क 500 / - (दो सदस्यों के लिए) और कार में प्रत्येक अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 500 / - रु है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे