अपना बूथ सबसे मजबूत की भावना के साथ डटें कार्यकर्ता: धवाला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 6:36 PM (IST)

ज्वालामुखी। ज्वालामुखी भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिये कमर कस ली है। पार्टी को लेगता है कि चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार किये बिना अभी से सक्रिय तौर पर हर कार्यकर्ता को अपना बूथ सबसे मजबूत की भावना के साथ डट जाना चाहिये। ताकि चुनावों में भारी बढ़त पार्टी को मिल सके। गुरूवार को गीता भवन में ज्वालामुखी मंडल भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए यही मूलमंत्र राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कार्यकर्ताओं को दिया।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मनमुटाव को दूर कर अपने अपने इलाके में पार्टी के प्रचार प्रसार में अभी से जुट जाना चाहिये। धवाला ने कहा कि पार्टी आलाकमान का काम प्रत्याशी तय करना है,हमारा काम प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ उसे विजय दिलाना है। यह तभी संभव है,जब हम अभी से अपने काम में जुट जायें। उन्होंने दलील दी कि सबसे पहले हमें अपना बूथ मजबूत करना होगा। बूथ की मजबूती ही हमारे इरादों को मजबूती दिलायेगी। धवला ने कहा कि ज्वालामुखी भाजपा जल्द ही अपना आफिस खोल देगी। ताकि किसी भी कार्यकर्ता को कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

धवाला ने कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के करिशिमाई नेतृत्व को जनता के सामने ले जाने का आह्वान करते हुये कहा कि आज देश को उनके जैसे प्रधानमंत्री कि जरूरत है। ताकि दुशमन को करारा जवाब दिया जा सके। धवाला ने कहा कि आज हमारे देश की विशव में साख मजबूत हुई है,जिसका सारा श्रेय पीएम मोदी को जाता है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्मो व फोरलेन का जाल बिछाने में, स्वच्छता अभियान में, रेल विस्तार योजनाओं में, नोटबंदी में, जी एस टी में या कर प्रणाली को सुधारने में, सौ स्मार्ट सिटी बनवाने में, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भी सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाये हैं।

धवाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले एक साल में भाजपा सरकार ने अनके कल्याकारी कार्यक्रम व योजनायें लागू की हैं। जिससे लोगों का विशवास भाजपा के प्रति मजबूत हुआ है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल हमीरपुरी, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष विजय मेहता, महामंत्री जेपी चौधरी, शहरी अध्यक्ष रामस्वरूप शास्त्रीने भी अपने विचार रखे।