खरोला ने दी जानकारी, विस्तारा को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली। यात्री विमानन कंपनी, विस्तारा को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि विस्तारा को अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। विस्तारा ने कहा कि हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर बराबर काम कर रहे हैं।

उचित समय पर खास विवरण दिए जाएंगे। यह विमानन कंपनी, टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी है। फिलहाल इसकी उडानें 24 स्थानों के लिए हैं, और सप्ताह में 22 विमानों के जरिए 800 से अधिक उडानें होती हैं।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे