फिर हारीं थेरेसा, संसद में बिना समझौते ब्रेक्जिट का प्रस्ताव खारिज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 मार्च 2019, 10:16 AM (IST)

लंदन। ब्रिटेन की संसद ने नो-डील ब्रेक्सिट यानि बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही थेरेसा मे की सरकार को एक घंटे से भी कम समय में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सांसदों ने बुधवार रात को 43 वोटों के अंतर से बिना किसी समझौते के ब्रेक्सिट को खारिज करने के अपने फैसले की पुष्टि करते हुए मतदान किया।

सांसदों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने को 22 मई, 2019 तक टाले जाने के एक संशोधन प्रस्ताव को भी 164 के मुकाबले 374 वोटों से खारिज कर दिया, जिसके तहत 22 मई को व्यवस्थित नो-डील ब्रेक्सिट का प्रस्ताव रखा गया था।

सांसदों द्वारा बिना समझौते के ब्रेक्सिट के प्रस्ताव को चार वोटों से यानि 308 के मुकाबले 312 से खारिज करने के कुछ ही मिनटों बाद फिर से अपने फैसले की पुष्टि करते हुए यह परिणाम दिया गया। थेरेसा मे ने संसद में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके ब्रेक्जिट समझौते को सांसदों का समर्थन नहीं मिलता है तो ब्रेक्जिट में देरी और भी बढ़ सकती है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे