UP : सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे, मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 मार्च 2019, 8:27 PM (IST)

लखनऊ। बुधवार शाम अचानक लखनऊ में सियासी तूफान आ गया जब अखिलेश यादव बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के सीधे मायावती से मिलने लखनऊ के माल एवेन्यू आवास पर जा पहुंचे। अखिलेश यादव के मायावती के घर पहुंचने के बाद मीडिया को इस बात की भनक लगी लेकिन आखिर क्या वजह है कि अचानक अखिलेश और मायावती मिल रहे हैं। माना जा रहा है मेरठ में प्रियंका गांधी के चंद्रशेखर आजाद से मिलने के बाद उपजे राजनीतिक समीकरण पर दोनों में चर्चा हुई।

चंद्रशेखर-प्रियंका के बाद माया-अखिलेश की मुलाकात महत्वपूर्ण
मेरठ में प्रियंका गांधी के भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से मिलने के बाद मायावती और अखिलेश यादव की मीटिंग बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली मायावती प्रियंका और चंद्रशेखर की मुलाकात के बाद अमेठी और रायबरेली पर कुछ फैसला ले सकती हैं।

गुरुवार को मायावती अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेंगी
सूत्रों के मुताबिक नाराज मायावती इन दोनों सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार सकती हैं। प्रियंका और चंद्रशेखर के मुलाकात के अलावा मायावती अपने कैंडिडेट की लिस्ट गुरुवार को जारी करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों पर आखिरी मुहर लगाने के पहले दोनों की मुलाकात भी अहम है। हो सकता है कई उम्मीदवारों के नाम आखिरी वक्त में बदल दिए जाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे