लोकेश राहुल और कुलदीप की T20 रैंकिंग पर पड़ा यह असर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 मार्च 2019, 11:26 AM (IST)

दुबई। भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और गेंदबाज कुलदीप यादव मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष-10 में शामिल हैं। राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की और दोनों मैच में बढिय़ा पारियां खेली। बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है।

न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मेक्सवैल तथा आरोन फिंच क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 445 अंकों के साथ 55वें स्थान पर आ गए हैं। बेयरस्टो ने इससे पहले रैंकिंग में इतने अंक कभी हासिल नहीं किए। वहीं इंग्लैंड के ही सैम बिलिंग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे 56 स्थान आगे बढ़ते हुए 84वें स्थान पर आ गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गेंदबाजों की बात की जाए तो कुलदीप को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे चौथे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के शादाब खान, इंग्लैंड के आदिल राशिद और पाकिस्तान के इमाद वसीम अगले तीन स्थान पर हैं। आईसीसी टीम रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा है। वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर ही बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...