कांग्रेस के टिकट पर हार्दिक पटेल जीतेंगे लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 मार्च 2019, 9:02 PM (IST)

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल न सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बल्कि जीत भी दर्ज कराएंगे। इसके ठीक पहले पटेल ने अपनी राजनीतिक संबद्धता पर कयासों को विराम लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। राहुल ने इस सवाल कि क्या पटेल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, पर कहा, "हार्दिक जीतेगा।" गांधी यहां कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अहमदाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

पटेल ने यहां आयोजित एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पटेल (25) अदलाज में आयोजित पार्टी की रैली से चंद घंटे पहले ही कांग्रेस के पंडाल में पहुंच गए थे, और भीड़ की तरफ जब उन्होंने हाथ हिलाया तो भीड़ ने भी उनके समर्थन में नारे लगाए। उनके साथ एक अन्य युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी थे।

यह रैली कांग्रेस की प्रमुख नीति नियामक संस्था, कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद हुई। गुजरात में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक लगभग 60 सालों में पहली बार हुई है।

हार्दिक ने महीनों पहले घोषणा की थी कि वह चुनाव लड़ने को उत्सुक हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं तय किया था कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार किया था, जिसमें विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे