मुश्ताक अली ट्रॉफी : विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को 10 रन से दी मात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 मार्च 2019, 12:17 PM (IST)

इंदौर। मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में विदर्भ ने यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी मैच में रविवार को उत्तर प्रदेश को 10 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया और फिर उत्तर प्रदेश को नौ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। यूपी के लिए समर्थ सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

उनके अलावा उपेंद्र यादव ने 26 और कप्तान आकाशदीप नाथ ने 17 रन बनाए। विदर्भ के लिए श्रीकांत वाग ने तीन, अक्षय कारनेवर ने दो और रवि जंगिद तथा अक्षय वखाड़े ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, विदर्भ ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया।

टीम के लिए अर्थवा टाइडे ने 41, शलभ श्रीवास्तव ने 23, जितेश शर्मा ने 22 और रवि जंगिद ने नाबाद 19 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए मोहसिन खान और अंकित चौधरी ने दो-दो जबकि अंकित राजपूत, यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

बंगाल ने 8 विकेट से जीत दर्ज की


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंदौर। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-ए के मैच में बंगाल ने रविवार को यहां झारखंड के खिलाफ आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। झारखंड को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और उसने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए। बंगाल ने महज 13 ओवर में दो विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने तेज शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (नाबाद 86) ने रिद्धिमान साहा (24) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।

साहा को आउट करके वरुण आरोन ने बंगाल को पहला झटका दिया। टीम के कुल योग में 10 रन जुडऩे के बाद कप्तान मनोज तिवारी (7) भी पवेलियन लौट गए। उन्हें आरोन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। हालांकि, इससे टीम की रन बनाने की गति में कोई कमी नहीं आई। ए.आर. ईयासवरण पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, झारखंड के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उसने 20 के कुल योग पर पहला विकेट खोया और फिर नियमित अंतराल पर विकेट खोए। अंकुल रॉय सबसे अधिक 37 रन बनाकर नाबाद रहे। इशांक जग्गी ने 24 और विराट सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया। बंगाल की ओर से व्रिट्टिक चटर्जी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आकाश दीप और शहबाज अहमद ने दो-दो जबकि अशोक डिंडा एवं सयन घोष ने एक-एक विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...