मुश्ताक अली ट्रॉफी : विदर्भ ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 मार्च 2019, 6:24 PM (IST)

इंदौर। विदर्भ ने शुक्रवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को 16.2 ओवरों में 83 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर इस आसान से लक्ष्य को 8.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विदर्भ के लिए जितेन शर्मा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जितेन के रूप में ही विदर्भ ने एक मात्र विकेट खोया। अथर्व ताइदे 35 और शलभ श्रीवास्तव आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले विदर्भ के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाज का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया।

दिल्ली के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। हितेन दलाल ने 42 और पवन नेगी ने 18 रन बनाए। विदर्भ के लिए उमेश यादव, श्रीकांत वाघ, यश ठाकुर, अक्षय करनेवार ने दो-दो विकेट लिए। ताइदे को एक सफलता मिली।

गोस्वामी के अर्धशतक से जीता बंगाल

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंदौर। बंगाल ने शुक्रवार को एमरल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी थी। बंगाल ने सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (80) और अभिमन्यु ईश्वरन (46) की पारी की मदद से इस लक्ष्य को 18.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गोस्वामी ने 55 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। ईश्वरन ने 35 गेंदों पर सात चौके मारे। इससे पहले बंगाल के गेंदबाजों ने रेलवे को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। उसके लिए आशीष यादव ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया तथा दो चौके और इतने ही छक्के मारे।

प्रशांत गुप्ता ने 31 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। बंगाल के लिए सयान घोष ने दो विकेट लिए। अशोक डिंडा, शहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रामाणिक ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन