1770 लाख रूपये की 5 जल प्रदाय योजनाओं को मिली स्वीकृत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 मार्च 2019, 8:11 PM (IST)

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बीकानेर एवं बून्दी जिले की 1770.50 लाख रूपये की 5 जल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग की वित्त समिति द्वारा बीकानेर जिले की दो तथा बून्दी जिले की तीन जल प्रदाय योजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग के मुख्य अभियन्ता (ग्रामीण) ने बताया कि बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के फूलासर बडा की पी.एण्ड डी. से क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना में परिवर्तन की स्कीम स्वीकृत हुई हैं जिसकी अनुमानित लागत 308 लाख पचास हजार रूपये हैं जिससे फूलासर बडा, फूलासर छोटा एवं बेरासर गांव के लगभग 8 हजार से अधिक लोग स्वच्छ पेयजल से लाभान्वित हाेंगे।

इसी प्रकार कोलायत की पाइप जल योजना में सुधार की योजना स्वीकृत हुई है जिसकी अनुमानित लागत 396 लाख है जिससे कोलायत गांव के लगभग 15 हजार लोग लाभान्वित होंगे। बून्दी जिले की गोठरा पुनर्गठन जल प्रदाय योजना की स्वीकृत की गई है जिसकी अनुमानित लागत 375 लाख रूपये है जिससे गोठरा गांव के सात हजार लोग लाभान्वित होंगे।

बून्दी जिले की अलोड पुनर्गठन जल प्रदाय योजना स्वीकृत हुई है जिसकी अनुमानित लागत 213 लाख रूपये है इससे 5 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार बून्दी जिले की ही देई पुनर्गठन जल प्रदाय योजना स्वीकृत की गयी है जिसकी अनुमानित लागत 478 लाख रूपये है। इस योजना से लगभग 14 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे