पहला T20 मैच : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 मार्च 2019, 12:15 PM (IST)

ग्रॉस आईलेट। इंग्लैंड ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 गेंदों पहले 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 161 रन का लक्ष्य था जो उसने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच चुने गए विकेटकीपर और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने 40 गेंदों पर नौ चौकों व दो छक्कों की मदद से 68 रन ठोके। डेनली ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 18 और एलेक्स हेल्स ने 11 रन का योगदान दिया।

हालांकि जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रूट तो खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि मोर्गन आठ रन पर आउट हुए। डेविड विली एक और टॉम कुरैन दो रन पर नाबाद लौटे। शेल्डन कॉटरेल ने तीन और एश्ले नर्स, जेसन होल्डर व कार्लोस ब्रेथवेट ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। निकोलस पूरण ने 37 गेंदों पर तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन ठोके। डेरेन ब्रावो ने 28, क्रिस गेल ने 15, शिमरोन हेतमायेर ने 14, एश्ले नर्स ने नाबाद 13, फेबियन एलन ने 8, कप्तान होल्डर ने 7, विकेटकीपर शाई होप ने 6, कार्लोस ब्रेथवेट ने 0 रन बनाए। कुरैन ने चार, क्रिस जॉर्डन ने दो और आदिल राशिद व डेनली ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी