CM अमरिंदर सिंह की ओर से 150.85 करोड़ रुपये के 7 प्रोजैक्टों की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 मार्च 2019, 9:24 PM (IST)

होशियारपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को यहां कैंसर अस्पताल सहित 7 विकास प्रोजैक्टों का नींव पत्थर रखते हुए घोषणा की कि कंडी क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। कुल 150.85 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों में कैंसर अस्पताल, जालंधर कैंट -होशियारपुर लाईन पर रेलवे ओवर ब्रिज, सरकारी कालेज में लड़कियों के लिए हास्टल, नई लाइब्रेरी, कम्यूनिटी सैंटर, फूड स्ट्रीट और खेल स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर हाल की स्थापना शामिल है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शाम चौरासी को सब -तहसील बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि ढोलवाहा में सरकारी कालेज बनाने के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी गई है और इस संबंधी टैंडर प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिले में दो और सरकारी कालेज चब्बेवाल और दसूहा में बनाऐ जाएंगे, जिस संबंधी कुछ समय पहले पेश किए बजट में भी घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की कई मांगे हैं, जिनको अपनी बनती ड्यूटी के अंतर्गत लोगों की भलाई के लिए सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी सरकार की ओर से मानक शिक्षा के प्रसार और खोज पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की बात करते कहा कि पंजाब सरकार विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय विकसित कर रही है, जिसके लिए अंतराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटियों के साथ संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाब को शिक्षा के केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहती है ताकि औद्योगिक इकाईयां प्रदेश में से प्रतिभावान नौजवानों को चुन सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास नौजवानों को विदेश जाने के स्थान पर, यहीं उपयुक्त रोजगार मुहैया करवाएगा और फिर उनको अपने राज में ही अच्छी शिक्षा और नौकरियां प्रदान करवाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पठानकोट से चंडीगढ़ तक उद्योग पट्टी विकसित करने संबंधी उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता संभालने के बाद उनकी सरकार ने निवेश पंजाब के अंतर्गत 65,000 करोड़ रुपये के समझौते सहीबद्ध कर लिए, जिनमें से 36,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों पर जमीनी स्तर पर कार्यवाही शुरु हो चुकी है। राज्य के भूजल में खराबी समस्या संबंधी बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे कैंसर का फैलाव हो रहा है और इसकी रोकथाम के लिए उनकी सरकार समूह शहरों में नहरी पानी की सप्लाई मुहैया करवाएगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट पटियाला, जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में शुरु किया जा चुका है और पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। कैंसर की रोकथाम के लिए अस्पतालों के निर्माण संबंधी उन्होंने कहा कि दक्षिणी पंजाब में पहले ही कैंसर अस्पताल स्थापित किए जा चुके हैं और अब उत्तरी पंजाब की तरफ ध्यान दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत होशियारपुर में 45 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगरुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल शुरु करने के साथ-साथ फाजिल्का में भी कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा रहा है।

एक और अहम घोषणा करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि जालंधर छावनी -होशियारपुर रेल लाईन पर 1.42 किलोमीटर लंबाई वाला रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जिस पर कुल 81 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 35.6 करोड़ रुपये पंजाब सरकार और बाकी रहते 45.4 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज बनने साथ न सिर्फ होशियारपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा होगा और निर्विघ्न यातायात सुनिश्चत होगा। नौजवानों को नशे की बीमारी से दूर रखने के लिए निचले स्तर पर खेल केंद्र स्थापित करन की बात करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि होशियारपुर में लाजवंती स्पोर्टस कांप्लैक्स में 7करोड़ रुपये की लागत के साथ मल्टीपरपज इंडोर हाल बनाया जाएगा, जो कि नौजवान खिलाडिय़ों के लिए लाभप्रद साबित होगा।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की तरफ से उठाए कदमों की बात करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि इसके अंतर्गत स्थानीय सरकारी कालेज में 2.42 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइब्रेरी और 4.19 करोड़ रुपये की लागत से लड़कियों का हास्टल बनाया जाएगा। नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने बाबत किए जा रहे प्रयासों संबंधी उन्होंने कहा कि अब तक 6.2 लाख नौजवानों को सरकार की घर -घर रोजगार और कारोबार योजना के अंतर्गत अलग -अलग क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है।
कम्यूनिटी सैंटर का नींव पत्थर रखते उन्होंने कहा कि 6.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सैंटर के लिए 3 करोड़ रुपये सरकार की तरफ से शुरु किए गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम में से दिए जाएंगे। इसी तरह 5.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फूड स्ट्रीट के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि फूड स्ट्रीट क्षेत्र के विकास में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पटियाला और बठिंडा में भी फूड स्ट्रीट स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो कि बाद में बाकी शहरों में भी स्थापित की जाएगी।
इस मौके पर बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने भरोसा दिया कि मुख्य मंत्री की तरफ से आज शुरु किए गए प्रोजैक्टों को उनके विभाग की तरफ से पूरे पारदर्शी ढंग के साथ निश्चित समय में मुकम्मल करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर को कैंसर अस्पताल देने के लिए मुख्य मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करते कहा कि यह अस्पताल अकेले होशियारपुर या दोआबा क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश आदि के लोगों के लिए भी कैंसर का इलाज मुहैया करवाएगा। शहर में बनने वाले आर.ओ.बी. संबंधी उन्होंने कहा कि इससे लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है और आज रखे 7 प्रोजैक्टों के मुकम्मल होने पर क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

उन्होंने मुख्य मंत्री से मांग की कि शहर में बन रहे नए कोर्ट कांप्लैक्स में चेंबर बनाने के लिए अपेक्षित अनुदान की वकीलों की ओर से रखी मांग पर हमदर्दी से विचार किया जाए। उद्योग मंत्री की तरफ से रखी वकीलों की मांग संबंधी मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकारी नीति के अंतर्गत जमीन ही मुहैया करवाई जा सकती है। उन्होंने वकीलों को कहा कि वह 5 सदस्यीय कमेटी बना कर विस्तृत खाका सरकार को दें। उन्होंने भरोसा दिया कि वह अपने अख्तियारी फंड में से जरुर योगदान डालेंगे। इस मौके पर मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विधायक संगत सिंह गिलजियां, पवन आदिया, डा. राज कुमार चब्बेवाल, अरुण डोगरा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी, पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के अलावा मुख्य मंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया, एस.एस.पी. जे. एलनचेलियन आदि उपस्थित थे। यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली और जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नन्दा भी मौजूद थे।