7664 लोगों ने कुंभ में की हैंडप्रिंट पेंटिंग, बन गया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 मार्च 2019, 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली /इलाहाबाद। एक स्थान पर सबसे ज्यादा भीड़ एकत्र करने, सबसे बड़े स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक स्थल पर सबसे बड़े चित्रकला कार्यक्रम के आयोजन के साथ प्रयागराज कुंभ मेला 2019 ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

हैंडप्रिंट पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 7664 लोगों ने हिस्सा लिया वहीं लोगों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद पेंटिंग तैयार की।

संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने दौरा किया। उनकी उपस्थिति में 28 फरवरी से तीन मार्च के बीच चार दिन तक आयोजित हुई चित्रकला कार्यक्रम इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।’’

बयान के अनुसार, ‘‘28 फरवरी को लगभग 503 शटल बसें इन लोगों को लेने के लिए राजमार्ग पर रहीं। एक मार्च को इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए और कुंभ की सफाई के लिए 10,000 कर्मियों ने योगदान दिया। इस दौरान सभी ने साथ-साथ ही अपनी ड्यूटी की।’’

14 जनवरी को शुरू हुए पर्व का समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर छठे और अंतिम शाही स्नान के साथ होगा।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले शाही स्नानों में 22 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे