गौ रक्षा सम्मेलन को लेकर राजस्थान में नई शुरूआत - अशोक गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 मार्च 2019, 7:28 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गौ रक्षा सम्मेलन को लेकर राजस्थान में नई शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार संवाद का कार्यक्रम रखा गया है, यह अभिनव प्रयोग है।
उन्होंने कहा कि मेरे ख़याल से देश में कहीं भी गायों को लेकर इतने बड़े रूप में संवाद पहली बार हो रहा होगा, इस बात का मुझे फ़ख़्र है, गर्व है, खुशी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न गौशालाओं में जो लोग समर्पित होकर जो सेवा करते हैं उसके लिए मैं अपनी ओर से, सबकी ओर से आपको साधुवाद देता हूँ, बधाई देता हूँ और आपके प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ कि आप यह सेवाकार्य और बड़े रूप में करते जाएं ।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आपके साथ संवाद करके, आपने जो ज्ञापन दिए हैं उनके माध्यम से जो सुझाव आएंगे, तमाम सुझावों का, भावनाओं का, साधु-संत जो हमारे पूजनीय यहाँ बैठे हुए हैं उनकी भावनाओं का समावेश करते हुए अच्छी से अच्छी नीति क्या बन सकती है गौशालाओं के लिए उसमें कोई कमी नहीं आएगी।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मौके पर गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया समेत प्रदेश के विभिन्न गौशाला संचालक भी मौजूद रहे।