Review : मनोरंजन तो करती है लुकाछुपी, लेकिन हैं ये कमियां भी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 मार्च 2019, 4:47 PM (IST)

निर्माता : दिनेश विजान
निर्देशक : लक्ष्मण उतेकर
कलाकार : कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना, विनय पाठक
संगीतकार : तनिष्क बागची, अभिजीत वघानी, केतन सोढा


इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य कलाकार हैं। लुकाछुपी लिव इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है। वैसे इसमें कार्तिक तो शादी करना चाहते हैं, लेकिन कृति लिव इन को आजमाना चाहती हैं। यह कॉमेडी के साथ रोमांटिक जोनर की फिल्म है। कहानी में छोटा शहर मथुरा दिखाया गया है। यहां गुड्डु (कार्तिक) और रश्मि (कृति) की लव स्टोरी पनपती है और फिर शुरू होता है ड्रामा। गुड्डु लोकल टेलीविजन का स्टार रिपोर्टर है, जबकि रश्मि ने राजनेता की बेटी का किरदार निभाया है।

प्रेम कहानी शुरू होते ही कार्तिक शादी के लिए प्रपोज कर देता है। हालांकि कृति लिव इन में रहने की सलाह देती है ताकि वे हमेशा साथ रहने के लिए श्योर हो जाएं। इस योजना में बहुत सारी बाधाएं आती हैं। कमजोर एक्जीक्यूशन के कारण ड्रामा नेचुरल न लगकर जबर्दस्ती थोपा हुआ लगता है। इसके लिए लेखक को भी दोष दिया जाना चाहिए। इंटरवेल से पहले कहानी बोरिंग लगती है। दूसरे हाफ में कुछ मजेदार सीन हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जहां तक एक्टिंग की बात करें तो कार्तिक ने अच्छा काम किया है। कृति कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं। पंकज त्रिपाठी की प्रतिभा का सही तरह से दोहन नहीं किया गया। तनिष्क बागची ने कुछ गानों को रिक्रिएट किया है, जिन्हें देखने और सुनने में मजा आता है।

फिल्म के प्लॉट को च्युइंगम की तरह खींच कर बेहद लचीला स्क्रीनप्ले किया गया है। अपारशक्ति खुराना, विनय और अतुल श्रीवास्तव फिल्म की जान हैं।