बिक्री कर विभाग का कर्मचारी 25,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 10:36 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बिक्री कर विभाग लुधियाना में ठेके पर तैनात कर्मचारी प्रशांत कुमार को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया और इस रिश्वतख़ोरी केस में शामिल संगरूर में तैनात बिक्री कर इंस्पेक्टर पंकज टक्कर के खि़लाफ भी पर्चा दर्ज किया गया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी प्रशांत कुमार को शिकायतकर्ता शाम लाल निवासी मास्टर कॉलोनी, सुनाम जि़ला संगरूर की शिकायत पर 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है और बिक्री टैक्स विभाग द्वारा उसकी दुकान का सेल टैक्स न भरने के कारण नोटिस जारी किये थे।

जिन नोटिसों को रफा- दफा कराने के बदले उक्त कर्मचारी प्रशांत कुमार और संगरूर में तैनात बिक्री कर इंस्पेक्टर पंकज टक्कर की तरफ से 50,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है और सौदा 40,000 रुपए में तय हुआ है और उस की तरफ से 15,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर अदा भी किये जा चुके हैं। विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी प्रशांत कुमार को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में दूसरी किश्त के 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोनों दोषियों के विरुद्ध पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे