लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाना प्राथमिकता: किशन कपूर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 10:29 PM (IST)

धर्मशाला। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के वर्ष 2018-19 के लिए 3 करोड़ 53 लाख पचानवे हजार 235 रूपये का बजट प्रस्तुत किया गया।

कपूर ने कहा कि रोगी कल्याण समिति का उद्देश्य अस्पताल में रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में सुधार एवं सहायता प्रदान करना है। समिति रोगियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के ढांचागत सुदृढ़ीकरण और अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों एवं मशीनरी से लैस करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व अन्य पैरा मेडीकल के पद भरे गये हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में शीघ्र ही स्त्री रोग, ईएनटी तथा मेडिसन के रिक्त पड़े विशेषज्ञों के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर दिया जाएगा। बैठक में अस्पताल के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव के लिए लोक निर्माण तथा विद्युत विभाग को शेष निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अस्पताल के बेहतर प्रबन्धन के लिए अस्पताल प्रशासन की तारीफ की। बैठक में गवर्निंग काउंसिल के गैर सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। एमएस डॉ.दिनेश महाजन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में चार नए डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी, अधिशासी अभियंता सुशील डढ़वाल, विकास बख्शी सहित रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी एवं सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे