क्षय रोग उन्मूलन में सभी का सहयोग जरुरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 6:44 PM (IST)

धर्मशाला। मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत क्षयरोग मूलन के लिए चलाए गए अभियान की समीक्षा बैठक गुरुवार को यहां धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में क्षय रोग निवारण एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्य, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होेंनेे क्षय रोग के उन्मूलन के लिए अपने अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

एसी कुलबीर राणा ने जिला में इस रोग के उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के संदर्भ में उठाए जा रहे प्रयासों बारे बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस रोग के उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गति प्रदान कर रहा है तथा क्षय रोगियों की घर द्वार पर जाकर पहचान कर उन्हें उपचार देना सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला में वर्ष 2018 मैं इन रोगियों का आंकड़ा 3800 सौ के लगभग रहा जो प्रदेश में सबसे ऊपर है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की इन रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। उन्होंने कहा कि जिला की 166 पंचायतों में अभियान चलाकर हर घर में जाकर इस प्रकार के रोगियों की पहचान की गई है तथा 73 नए मामले ऐसे पाए गए हैं जिनमें रोगी को भी यह ज्ञात नहीं था कि उसे क्षय रोग है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत के प्रधान उप प्रधान एवं पंचायत सचिव को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह अपनी पंचायत में इस प्रकार के रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान स्वास्थ्य विभाग को दे सके। इसी प्रकार जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों को भी प्रशिक्षण देकर इस अभियान से जोड़ा जाएगा। डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट एवं प्रदेश टीवी कंट्रोल अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने बैठक में क्षय रोग के होने के लक्षणों बारे विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे