गायत्री सहित 6 भारतीय शटलर डच जूनियर के अगले दौर में पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 6:14 PM (IST)

नई दिल्ली। सामिया इमाद फारूकी और गायत्री गोपीचंद सहित छह भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने नीदरलैंड्स के हार्लेम में जारी प्रतिष्ठित डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वर्ष 2017 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वालीं सामिया ने बुधवार को खेले गए प्रतियोगिता के पहले दिन इंग्लैंड की लीसा कार्टिन को 21-12, 21-11 से मात दी।

सामिया के अलावा गायत्री ने कोरिया की डा जियोंग चुंग को कड़े मुकाबले में 21-18, 22-20 से पराजित किया। ट्रीसा जाली ने भी पहले दौर में मुकाबले में लियोना मिकाल्स्की को 21-15, 21-17 से शिकस्त दी। लडक़ों के युगल वर्ग में इशान भटनागर और एडविन जाय तथा नवनीत बोका और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ के भटनागर और केरल के जाय ने राफेल गेवोइस और विंसेंट जील्गर को 58 मिनट में 16-21, 21-17, 21-17 से हरा दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तेलंगाना के बोका और पंजाला ने रेन्स लीग्रोव और ड्योन वेन विजलिक को 21-14, 21-13 से मात दी। लड़कियों के युगल वर्ग में ट्रीसा और वर्षिणी विश्वनाथ श्री ने कस्र्टन डि विट और जेमी लारेन्स की जोड़ी को 21-10, 21-16 से पराजित कर दिया। हालांकि नवनीत और साहिति बंदी को मिश्रित युगल वर्ग में झेंग शुनजिन के खिलाफ 21-23, 21-17, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लडक़ों के एकल वर्ग में मेसनाम मेइराबाद ने स्वीडन के लुडविग पेत्र ओल्सन के खिलाफ 30 मिनट में 21-10, 21-11 से आसान जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश के प्रियांशु राजावत ने मैग्नस क्लिनगार्ड को 19-21, 21-18, 21-17 से और साई चरण कोया ने केल फ्रेडहोम को 21-11, 21-14 से मात दी।

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन