आतंकवाद से दुनियाभर में ह्यूमन राइट्स खतरे में - यूनाइटेड नेशंस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 5:09 PM (IST)

जेनेवा। पुलवामा हमले और पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस मसले को उठाया है और आतंकवाद को मानवाधिकारों का सबसे बड़ा शत्रु करार दिया है। भारत ने साफ कहा कि आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है।


पुलवामा हमले और इसकी जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को 2004 के अपने उस वादे को पूरा करना चाहिये, जिसमें उसने अपनी धरती पर संचालित होने वाले सभी आतंकी शिविरों को नष्ट करने की बात कही थी।


भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से कहा कि वह यूएन के नेतृत्व में दुनिया के देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को लेकर बनी सहमति का समर्थन करे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे