सरकार दे रही सड़कों के सुधार पर जोर : सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 4:28 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत लंज पंचायत में चकवन गोठ सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़कें प्रदेश के लोगों की भाग्य रेखाएं हैं इस समय प्रदेश में सड़कों का बड़ा नेटवर्क उपलब्ध है। हर क्षेत्र को सड़क से जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण आर्थिकी का रूपांतरण हो सके।

उन्होंने कहा कि इस गांव की सड़क की मांग काफी पुरानी है लेकिन वन क्षेत्र होने के कारण यह सड़क नहीं बन पाई थी। अब वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। और शीघ्र ही यहां के लोगों को सड़क सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं । 8 करोड़ से लंज में कॉलेज भवन बनाया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1 करोड़ से साइंस लैब का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि लंज-कव्याल-कलर-कोड़ियां -डडोली सड़क पर आने वाले सीजन में 10 लाख व्यय करके टायरिंग की जाएगी। कव्याल-हार सड़क पर लगभग 5 लाख से एक पुलिया का निर्माण किया जाएगा। विश्राम गृह लंज में चारदीवारी के लिए 4.75 लाख स्वीकृत हो गए हैं। इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, राजीव महाजन, एसडीओ विजय शर्मा, कमल शर्मा, प्रधान लंज खास रमेश चंद, प्रधान उपरला लंज ओंकार सिंह, पूर्व प्रधान बालकिशन धीमान, वार्ड सदस्य रेखा, पवन शर्मा, सुरेश, कमलदेव मेहरा ,उपप्रधान डडोली रविन्द्र ,रामचंद, कमलेश, विजय कुमार, अशोक,बलदेव, रोशन वरयाम सिंह, राजेश पटियाल, आत्मा राम, जीवन लाल,व बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे