टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एबीएस लॉन्च, इनसे होगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 4:00 PM (IST)

टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 160 4वी का कुछ दिनों पहले एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) वर्जन लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने कार्बोरेटेड बाइक का एबीएस वेरिएंट लॉन्च किया है। अपाचे आरटीआर 160 एबीएस के फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 84710 और रियर डिस्क वेरिएंट की 87719 रुपए है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

नॉन एबीएस वेरिएंट्स की तुलना में ये 6000 रुपए ज्यादा है। सिंगल चैनल एबीएस यूनिट के अलावा मोटरसाइकिल में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक 160सीसी, एअर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8500 आरपीएम की दर से 15 एचपी और 6000 आरपीएम की दर से 13 एनएम जनरेट करता है।

इंजन एक 5 स्पीड गियरबॉक्स से मैटेड है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में एक 270 एमएम फ्रंट डिस्क है, जबकि रियर पर एक ड्रम या एक ऑप्शनल 200 एमएम डिस्क है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की टक्कर सुजुकी गिक्सर, होंडा सीबी होर्नेट 160आर और बजाज पल्सर एनएस 160 से होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे