पहला टेस्ट : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर पहले दिन ही कसा शिकंजा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 2:29 PM (IST)

हेमिल्टन। यहां गुरुवार को शुरू हुए तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश की पहल पार 59.2 ओवर तक ही चली और टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई।

बांग्लादेश को ढहाने में तेज गेंदबाज नील वेगनर और टिम साउदी ने अहम भूमिका निभाई। वेगनर ने 47 रन देकर पांच और साउदी ने 76 रन पर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शानदार शतक लगाया।

तमीम ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों व एक छक्के की मदद से 126 रन बटोरे। विकेटकीपर लिटन दास ने 29, शादमान इस्लाम ने 24, कप्तान महमूदुल्ला ने 22, मोमिनुल हक ने 12, मेहिदी हसन मिराज ने 10 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोहम्मद मिथुन 8 और सौम्य सरकार 1 रन ही बना सके। जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी बढिय़ा प्रदर्शन कर गेंदबाजों की मेहनत पर पानी नहीं फिरने दिया। मेजबान कीवी टीम ने स्टंप्स के समय तक 28 ओवर में बगैर नुकसान 86 रन बना लिए। अब वह 148 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट बचे हैं। जीत रावल 51 और टॉम लैथम 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रावल की 89 गेंदों की पारी में आठ चौके और लैथम की 79 गेंदों की पारी में चार चौके व एक छक्का शुमार है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य