मेक्सिकन ओपन : नडाल व कोंटा ने पार की पहले दौर की बाधा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 1:50 PM (IST)

अकापुल्को (मेक्सिको)। वल्र्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने बुधवार को मेक्सिकन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में ब्रिटेन की योहान कोंटा और कैमरून नूरी ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली है। नडाल ने पहले दौर के मैच में जर्मनी के मिश्च ज्वरेव को 6-3, 6-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

बीबीसी ने नडाल के हवाले से लिखा है कि मैं इस जीत से खुश हूं। मिश्च के खिलाफ मुकाबला हमेशा से मुश्किल होता है। यह टूर्नामेंट काफी मुश्किल है और इसमें कई शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए इस तरह के मुकाबले शुरुआती दौर से ही शुरू हो जाते हैं। तीसरी सीड अमेरिका के जॉन इश्नेर ने फ्रांस के एड्रियान मानरिनो को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं महिला एकल वर्ग में कोंटा ने जर्मनी की लॉरा सेइगेमुंड को 6-3, 6-2 से हराया तो वहीं नूरी ने जापान की योशितो निशिको को 6-2, 2-6, 6-2 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।

(IANS)

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...