चौथा वनडे : विशाल स्कोर के मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडीज को हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 12:29 PM (IST)

सेंट जॉर्ज। इंग्लैंड ने यहां खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 29 रन से हराने के साथ ही पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे इंग्लैंड और दूसरा इंडीज ने जीता था, जबकि तीसरा बरसात के कारण एक भी गेंद का खेल हुए बगैर धुल गया था। बुधवार को हुए वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन बनाए।

विकेटकीपर जोस बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने शतक तथा जॉनी बेयरस्टॉ व एलेक्स हेल्स ने अर्धशतक जमाए। मैन ऑफ द मैच बटलर ने 77 गेंदों पर 13 चौके व 12 छक्के उड़ा 150 रन ठोके। मोर्गन ने 88 गेंदों पर आठ चौकों व छह छक्कों की बदौलत 103 रन जुटाए।

हेल्स ने 73 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों के सहारे 82 और बेयरस्टॉ ने 43 गेंदों पर चार चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। जोए रूट 5 और बेन स्टोक्स 11 रन पर आउट हुए। कार्लोस ब्रेथवेट व थॉमस ने 2-2 और शेल्टन कॉटरेल व एश्ले नर्स ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में मेजबान कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने भी तगड़ा खेल दिखाया, हालांकि वे जीत का स्वाद नहीं चख पाए। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 97 गेंदों पर 11 चौकों व 14 छक्कों की मदद से 162 रन ठोके। डेरेन ब्रावो ने 59 गेंदों पर चार चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत 61 रन जुटाए। ब्रेथवेट ने 50, नर्स ने 43 और कप्तान जेसन होल्डर ने 29 रन का योगदान दिया। आदिल राशिद ने 5, मार्क वुड ने 4 और स्टोक्स ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....