मुश्ताक अली ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश ने जीता रोमांच, सर्विसेज को 1 रन से हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ई के एक रोमांचक मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की। पालम-ए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। उसके लिए समर्थ सिंह ने सबसे अधिक 70 रन जोड़े। जवाब में सर्विसेज की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

उत्तर प्रदेश के लिए पांच अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट लिए। पालम-ए स्टेडियम में हुए एक अन्य मैच में हैदराबाद ने त्रिपुरा को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। त्रिपुरा की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और नौ विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने जवाब में बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 13.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिए। तन्मय अग्रवाल ने टीम के लिए सबसे अधिक 38 रन बनाए।

महाराष्ट्र की टीम ने पालम-बी स्टेडियम में हुए इस ग्रुप के एक मैच में उत्तराखंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी उत्तराखंड की टीम 18.1 ओवर में 89 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। विपक्षी टीम के लिए सत्यजीत बच्चव ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई परेशानी नहीं हुई। उसने 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।

पालम-बी स्टेडियम में हुए एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर महज 126 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा ने छह विकेट खोकर 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए सबसे अधिक रन कप्तान केदार देवधर ने बनाए। देवधर ने 51 रनों की अहम पारी खेली।

रिद्धिमान साहा ने ठोका शतक


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कटक। ओडिशा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के एक मैच में बुधवार को असम को सात विकेट से हरा दिया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया, जिसे ओडिशा ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओडिशा के लिए बिप्लब सामंत्रे ने 49, कप्तान अनुराग सारंगी ने नाबाद 43, राजेश धुपर ने 27 और संदीप पटनायक ने 21 रन बनाए।

इससे पहले, असम के लिए सिबासंकर रॉय ने 47 और जीतूमोनी कलिता ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। ओडिशा के लिए अभिषेक राउत ने चार और सूर्यकांत प्रधान, देबब्रत प्रधान, बिप्लव सामंत्रे तथा प्रयांश सिंह ने एक-एक विकेट लिए। दूसरे मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को चार विकेट से पराजित किया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे कर्नाटक ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिया।

कर्नाटक के लिए 10वें नंबर के बल्लेबाज बिनय कुमार ने नाबाद 34, जगदीश सचित ने 34, करुण नायर ने 35 और मयंक अग्रवाल ने 21 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से विशाल कुशवाह, शुभम सिह और ऐश्वर्य मौर्य ने दो-दो विकेट झटके। ग्रुप-डी के तीसरे मैच में बंगाल ने अरुणाचल प्रदेश को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अरुणाचल प्रदेश को चार विकेट पर 127 रन पर थाम दिया।

अरुणाचल प्रदेश की तरफ से क्षितिज शर्मा ने नाबाद 54 और तेची डोरिया ने 43 रन बनाए। इससे पहले बंगाल ने रिद्विमान साहा के बेहरीन 129 रनों की मदद से छह विकेट पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। साहा ने 62 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा विवेक सिंह ने 49 रनों का योगदान दिया। अरुणाचल प्रदेश की ओर से अखिलेश साहनी ने तीन, सम्स आलम ने एक और तेची डोरिया ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...