पाकिस्तान की समुद्री सीमा पर दिखीं हलचल,यहां जानें पूरी खबर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019, 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इससे पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारी गोलाबारी करके नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान ने गुजरात में भी अपनी हरकतें तेज कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा पर हथियार-आर्मी को डिप्लोय करना प्रारंभ कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिल रहा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



इन सारी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़ा निर्णय हो सकता है। यह बैठक शाम 6.30 बजे होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी है। यह ट्रेन लाहौर से अटारी तक चलती है।