एयर स्ट्राइक के दिन राजस्थान में जन्मा बच्चा, नाम मिला 'मिराज'

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 10:23 PM (IST)

अजमेर। भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। इस दिन राजस्थान के अजमेर जिले में एक बच्चे का जन्म हुआ था। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बच्चे के माता-पिता ने उसका नामकरण मिराज एयरक्राफ्ट के नाम पर मिराज रखने का ऐलान किया है। बच्चे का जन्म होना तो सामान्य है लेकिन उसके मां-बाप ने बच्चे का नाम मिराज रखा ये देश के प्रति सच्ची निष्ठा का उदाहरण है।


वायुसेना को सम्मान देने के लिए रखा नाम
बच्चे के पिता एस एस राठौड़ ने बताया कि वायुसेना को सम्मान देने के लिए बच्चे का नाम मिराज रखा गया है। उन्होंने आगे कहा, हमने पाकिस्तान पर मिराज जेट से किए गए हमले को याद रखने के लिए अपने बच्चे का नाम मिराज राठौड़ रखा है। हमें उम्मीद है कि वह बड़ा होकर सेना में शामिल होगा।


गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 12 विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट और पीओके स्थित चकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों में बमबारी की। इस हमले में जैश के कई ठिकाने तबाह हो गए। भारत सरकार के मुताबिक, इस हमले में कई आतंकी मारे भी गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे