चिकित्सा सेवाओं को उतरोत्तर प्रगति देने का प्रयास किया जायेगा: चिकित्सा मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 9:46 PM (IST)

सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सीकर जिले के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि शेखावाटी की धरती वीर सपूतों की भूमि है, यहां के रणबांकुरे देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात है जिनकी बदौलत ही हम सब सुरक्षित है । देश के सैनिक विषम भौगोलिक परिस्थतियों में भी दिन-रात सीमा पर चौकसी रखते है।

डॉ. शर्मा बुधवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बदामी देवी चिरंजी लाल मुरारका, पुलिस सभागार, मीनादेवी काशीप्रसाद मुरारका महिला पुलिस आवास समर्पण सुलभ सुविधा संकुल के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी के मारवाड़ी लोग कोलकत्ता, बैंगलोर, मुम्बई, चैनई में अपना उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार देकर देश के आर्थिक विकास में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लक्ष्मणगढ़ में ट्रोमा सेन्टर खोलने के लिए भूमि आंवटन करवा देगा तो राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य करवा दिया जावेगा तथा लक्ष्मणगढ़ में सीएचसी के विकास कार्यो के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सीकर की मेडिकल कॉलेज के लिए 1.50 करोड़ की राशि सांवली में ट्रस्ट को दी जिससे मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दी जा सके। उन्होंने बताया कि सीकर में 2020 में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो जायेंगे और उच्च स्तर का मेडिकल कॉलेज बनेगा तो पूरे जिले को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्रों में भी मेडिकल कॉलेज खुलवाये गये है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को उतरोत्तर प्रगति देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा आम अवाम का जीवन बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश में भामाशाह मेडिकल कॉलेज बनवायेंगे तो राज्य सरकार उनकी स्वीकृती प्रदान कर देगी।

उन्होंने शेखावाटी के भामाशाहों का आह्वान किया कि वे समाज सेवा के लिए अपनी मिट्टी के लिए आजीवन कार्य कर सहयोग देते रहे। डॉ. शर्मा ने शिक्षा मंत्री डोटासरा द्वारा विधायक कोष विधि योजना से 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस आवास बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जिन लोगों की सोच बड़ी होती है सफलता उनके कदम चूमती है। समाज की सेवा के लिए जो काम करते है उनका सम्मान होता हैं। उन्होंने कहा कि सब को साथ लेकर लक्ष्मणगढ़ का हर क्षेत्र में विकास करवाया जायेगा तथा रोड़वेज बसें शहर के अन्दर भी प्रवेश करेगी व बस स्टैण्ड पर स्थित दुकानों का आवंटन भी शीघ्र ही करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में ड्रेनेज व पेयजल के लिए साढ़े 41 करोड़ रुपये की राशि का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया है जिस पर दो माह में कार्य शुरू हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में सनवाली रोड़ पर 17.75 करोड़ रुपये का नेचर पार्क विकसित करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाने के साथ ही खेल स्टेड़ियम में 50 हजार रुपये की लागत से विकास कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर पूरा प्रयास किया जायेगा। शिक्षामंत्री ने लक्ष्मणगढ़ में ट्रोमा सेन्टर खोलने, गायनिक चिकित्सक की नियुक्ति करने, सीएचसी को नेशनल हाईवे पर बनाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में केरियर गाईड ऎप का शुभारंभ किया गया है जिस पर प्रदेश के 22 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृति, केरियर सहित अन्य सभी जानकारियां मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षक सम्मान समारोह में कम से कम 1500 शिक्षकों को सम्मानित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये गये हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्कार सिखाते है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक जयपुर संभाग एस.सैंगाथिर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में शेखावाटी का नाम सदैव आगे रहेगा। शेखावाटी के दानदाताओं ने शिक्षा के विकास के लिए बिट्स पिलानी, मोदी संस्थान खोले है जहां गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी लोग खुले दिल से सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देते है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि शेखावाटी की भूमि भक्ति, शक्ति व भामाशाहों की भूमि कही जाती है। यहां के भामाशाह मातृ भूमि से लगाव रखते है जो अनुकरणीय है। वे सभी के लिए सुख की भावना से क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। हमारे मन में किसी के प्रति मदद का भाव उत्पन्न होना चाहिए तभी सच्चा सुख प्राप्त हो सकता है। हम किसी भी व्यक्ति की बात मुस्कराकर सुनेंगे तो उसे अच्छा सुकून मिलेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन दीप सिंह कपूर ने कहा कि शेखावाटी का भामाशाह सर्वोपरी है वह आज चरितार्थ हो रहा है। उन्होंने पुलिस आवास प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में सीबी मुरारका चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष काशी प्रसाद मुरारका ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्मणगढ़ की धरती के कण-कण से मेेरा जुड़ाव है। पुलिस भी समाज का अभिन्न अंग है हमें उनका मान सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने अपने बचपन के संस्करण सुनाकर पुरानी यादें ताजा कर दी। कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों का साफा, शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में सीबी मुरारका वीरता पुरस्कार दिवंगत थानाधिकारी मुकेश कानूनगो की वीरांगना मींरा देवी, सिपाही रामप्रकाश की पत्नी सुनिता देवी कोेे 51-51 हजार रुपये का चैक ट्रस्ट के अध्यक्ष काशी प्रसाद मुरारका ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान स्वरूप प्रदान किया।

समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तुलसीयान , झुंझुनूं जिला न्यायाधीश सुरेश जैन भेंट किया। इससे पूर्व अतिथियों ने ध्वजारोहण कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृदांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान उर्मिला निठारवाल, पालिकाध्यक्ष चांदनी शर्मा, पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, सीएमएचओं अजय चौधरी, सरपंच कुमास जाटान ममता मातवा, अनिल मुरारका, शिवरतन मुरारका, संगीता मुरारका सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

राजीव गांधी कृषक साथी योजना में कृषकों को सहायता राशि के चैक वितरित -

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री ने कृषि उपज मंडी समिति फतेहपुर के द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अन्तर्गत पांच कृषकों महावीर प्रसाद रामसिंहपुरा को दस हजार, प्यारेलाल दिसनाऊ को पचास हजार, सुशीला देवी भूरियों का बास पचीस हजार, मंजू देवी मिरण को दो लाख, सुमित्रा देवी खिचडों की ढाणी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किए गए।