PAK क्‍या खाक लड़ेगा लड़ाई, युद्ध की स्थिति बनी तो जानिए हमारी ताकत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 7:07 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद पर एयर स्ट्राइक का हमला करने के बाद पाकिस्तान में हडकम्प मच गया है। भारतीय जनता पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चाह रही है। पाकिस्तान गींदड भभकी दे रहा है कि हमारे पास परमाणु हथियार है।

वैसे तो नामुमकिन है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अगर युद्ध की स्थिति बनती भी है तो भारत की सैन्य ताकत पाकिस्तान के मुकाबले जमीं से लेकर हवा में कई गुना अधिक मजबूत है। भारत की सैन्य क्षमता की तुलना करें तो पाकिस्तान की फौज के पास कुछ भी नहीं है।

चंद दिन के संघर्ष के बाद पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़ जाएंगे, क्योंकि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के बीच जब दोनों देशों की ताकत की तुलना करें तो भारत इनमें पाकिस्तान से काफी आगे है। हालांकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश परमाणु हथियार से संपन्न हैं। दोनों देशों की सैन्य ताकत के बारे में आइए आपको बताते हैं।

थल सेना...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

थल सेना...
भारत : इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) के आंकड़ों की बात करें तो भारत के पास 14 लाख सैनिक हैं। इसके अलावा भारत के पास 3563 युद्ध टैंक, 3100 इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, 336 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 9719 तोप हैं।

पाकिस्तानः पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान आर्मी के पास 5.6 लाख सैनिक हैं, जिनके पास 2496 टैंक, 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स 4,472 तोप हैं।

वायु सेना...

वायु सेना...
भारतः भारत के पास 814 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं। भारत की वायु सेना का संख्या बल (127,200) काफी मजबूत है। लेकिन फाइटर जेट को लेकर चिंता हो सकती है। अधिकारियों के मुताबिक 2032 तक भारत के पास 22 स्क्वैड्रन्स होंगे।

पाकिस्तानः IISS के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान के पास 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं, यानी भारत के मुकाबले आधे एयरक्राफ्ट हैं जिसमें चीनी F-7PG और अमेरिकी F-16 फाइटिंग फैल्कन जेट्स भी शामिल हैं।

नेवी...

नेवी...
भारतः भारत के पास पानी में भी पाकिस्तान को पछाड़ने की पूरी ताकत है. भारतीय नेवी के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 16 सबमरीन्स, 13 फ्रिगेट्स, 106 पैट्रोल और कोस्टल कॉम्बैट जहाज हैं। नेवी के पास 67,700 जवानों का दस्ता है, जिसमें मरीन्स और नेवल एविएशन स्टाफ भी शामिल है।

पाकिस्तानः पाकिस्तान की समुद्री सीमा छोटी है और इसके पास केवल 9 फ्रिगेट्स, 8 सबमरीन्स, 17 पेट्रोल और कोस्टल जहाज हैं।

मिसाइल्स ताकत...

मिसाइल्स ताकत...
भारतः भारत के पास 9 तरह के ऑपरेशनल मिसाइल्स हैं, जिसमें अग्नि-3 (3000-5000 किमी रेंज वाली) भी शामिल है। भारत के पास ब्रह्मोस की मजबूत ताकत है, इसे पनडुब्बी, पानी के जहाज, विमान या जमीन से भी कभी छोड़ा जा सकता है।

पाकिस्तानः CSIS के मुताबिक चीन की मदद से पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम में छोटी और मध्यम दूरी के जो हथियार हैं। शाहीन-2 पाकिस्तान की सबसे ज्यादा रेंज 2000 किलोमीटर वाली मिसाइल है।

परमाणु ताकत...

परमाणु ताकत...
भारतः भारत के पास 130-140 परमाणु बम हैं।

पाकिस्तानः स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंसीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु बम हैं।

पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं...

पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं...
वहीं खबरों और तथ्यों की मानें तो पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं है। वह लड़ाई क्‍या खाक लड़ेगा। पाकिस्‍तान में इस गंभीर संकट से निपटने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई गई है, जिसमें तमाम विकल्‍प तलाशे जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्‍तान के पास बहुत सारे विकल्‍प रह नहीं गए हैं। पाकिस्‍तान के कराची के सीईओ का एक लेटर है, जिसमें उन्‍होंने इस गंभीर संकट के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाने की बात कही है।