राज्यपाल को स्टूडेंट स्टार्टअप पॉलिसी का प्रारूप सौंपा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 7:01 PM (IST)

जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह को बुधवार को यहां राजभवन में राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने राज्य विश्वविद्यालयों के लिए तैयार की गई ‘‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी‘‘ का प्रारूप सौंपा।

राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार के संयोजन में राज्य के वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए ‘‘स्टूडेंट स्टार्ट-अप पॉलिसी‘‘ तैयार करने और इसे लागू करने के सुझाव देने के लिए 13 दिसम्बर, 2018 को कमेटी का गठन किया था। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति को इस समिति में सदस्य मनोनीत किया था। कमेटी को 28 फरवरी, 2019 तक पॉलिसी का प्रारूप प्रस्तुत करने के निर्देश राज्यपाल सिंह ने दिये थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे