तृणमूल नेता ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 6:15 PM (IST)

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं से संबंधित एक आपत्तिजनक पोस्ट पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने बुधवार को कहा, ‘‘यह मामला अभी शुरुआती चरण में है और पूछताछ जारी है।’’

सृजन बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि आरबीयू के संगीत विभाग की बिशाखा गोस्वामी ने कुछ ‘विवादास्पद तस्वीरें’ साझा की थीं और यह सामग्री मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वाली हैं।

बोस ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘‘इस घटना से छात्रों और अध्यापकों में आक्रोश है। इस तरह की चीजों को साझा कर वह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को विफल कर रही हैं और उसकी छवि धूमिल कर रही हैं।’’

उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे