पाकिस्तान से इतनी अधिक है भारत की सैन्य शक्ति, इसलिए घबराया पाक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद पर एयर स्ट्राइक का हमला करने के बाद पाकिस्तान में हडकम्प मच गया है। भारतीय जनता पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चाह रही है। पाकिस्तान गींदड भभकी दे रहा है कि हमारे पास परमाणु हथियार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फिर बातचीत का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले की जांच के लिए हम तैयार हैं।

भारत की सैन्य क्षमता की तुलना करें तो पाकिस्तान की फौज के पास कुछ भी नहीं है। आपको बताते जाए कि भारत के पास 13 लाख से ज्यादा सशस्त्र बल हैं। पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 6 लाख है। भारत के पास 13 कोर में से तीन मारक सेना है।

पाकिस्तान के पास हमला करने के लिए सिर्फ 2 मारक सेना ही है। भारत के पास कुल 4000 टैंक मौजूद हैं जबकि पाकिस्तान के पास कुल 2500 टैंक हैं। भारत के पास 800 लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 400 लड़ाकू विमान हैं।

भारत के पास पाकिस्तान से सटे 12 एयरबेस हैं। उसके उलट पाकिस्तानी वायुसेना के पास 7 एयरबेस ही हैं। इस तुलना से कह सकतेे हैं कि भारतीय सेना के मुकाबले पाकिस्तान की सेना ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे