प्रीमियर लीग : बर्नले को हराकर 13वें पायदान पर पहुंचा न्यूकासल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 1:56 PM (IST)

न्यूकासल। न्यूकासल युनाइटेड क्लब मंगलवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 28वें दौर के मैच में बर्नले को 2-0 से मात देकर तालिका में 13वें पायदान पर पहुंच गया। बीबीसी के अनुसार, इस मैच में हार झेलने के बाद बर्नले तालिका में 15वें स्थान पर खिसक गई। न्यूकासल के कुल 31 अंक हैं जबकि बर्नले के 30 अंक हैं।

सेंट जेम्स पार्क स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन बर्नले की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। मेजबान टीम ने मैच के पहले हाफ में दोनों गोल किए। फेबियन स्कार ने 24वें मिनट में 30 गज की दूरी से धमाकेदार गोल करते हुए न्यूकासल को बढ़त दिला दी।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद मेजबान टीम अपने आक्रमण में और तेजी लाई। 38वें मिनट में युवा खलाड़ी सीन लौंगस्टाफ ने 18 गज के बॉक्स के अदंर से गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। ईपीएल में क्लब के लिए लौंगस्टाफ का यह पहला गोल है। दूसरे हाफ में बर्नले ने बेहतरीन खेल दिखाया। मेहमान टीम ने कई अटैक किए लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पाई।

लेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 2-1 से शिकस्त दी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लेस्टर। ईपीएल के 28वें दौर के मैच में मंगलवार रात यहां लेस्टर सिटी ने ब्राइटन एंड होव अल्बियन को 2-1 से हराया। लेस्टर के नए मुख्य कोच ब्रेंडन रोजर्स इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। टीम ने अंतरिम कोच एडम सैडल के मार्गदर्शन में मुकाबला खेला। बीबीसी के अनुसार, लेस्टर ने इस सीजन खराब प्रदर्शन के कारण रविवार को कोच क्लाउड पुएल को बर्खास्त कर दिया था।

किंग पावर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लेस्टर की शुरुआत शानदार रही। पहला गोल डीमारी ग्रे ने दागा। 10वें मिनट में ग्रे ने बेहतरीन खेल दिखाया और यूरी टीलेमान्स के पास पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछडऩे के बाद मेहमान टीम का खेल बेहतर हुआ और दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में पहला गोल लेस्टर ने ही किया।

63वें मिनट में स्ट्राइकर जेमी वार्डी ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। ब्राइटन ने इसका जवाब तीन मिनट बाद दिया। डेवी प्रोपेर ने गोल करते हुए मेहमान टीम की वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा। मैच के अंतिम 10 मिनटों में ब्राइटन ने अटैक किए लेकिन वे लेस्टर को मुकाबला जीतने से नहीं रोक सके।

ये भी पढ़ें - IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...